झारखंड : हटिया रेलवे स्टेशन पर शराब तस्करी का भंडाफोड़…RPF ने 111 बोतलें की जब्त…तीन तस्कर गिरफ्तार
Jharkhand: Liquor smuggling busted at Hatia railway station...RPF seized 111 bottles...three smugglers arrested

रांची – रांची मंडल में आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर ऑपरेशन सतर्क के तहत शराब तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में हटिया रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और रांची फ्लाइंग टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 111 बोतल शराब जब्त की है। बरामद शराब की कुल कीमत करीब 27,400 रुपये बताई जा रही है।
आरपीएफ अधिकारियों ने रविवार को जानकारी दी कि शशांत कुमार सिंह, हिमांशु राज और आदित्य रामानुजन नामक तीन लोगों को इस तस्करी में पकड़ा गया है। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे यह शराब हटिया से खरीदकर बिहार ले जा रहे थे। पकड़े गए तस्करों और जब्त शराब को रांची आबकारी विभाग को सौंप दिया गया, ताकि आगे की कानूनी कार्रवाई की जा सके।
इस अभियान में आरपीएफ उप निरीक्षक दीपक कुमार, साधना कुमारी, रंजन कुमार सिंह, के.के. पांडे, हेमंत, प्रदीप और डीके जितरवाल ने अहम भूमिका निभाई।
गौरतलब है कि रांची से बिहार में शराब तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही। हालांकि, आरपीएफ आए दिन तस्करों की गिरफ्तारी कर रही है, फिर भी अवैध शराब की खेप बिहार तक पहुंचाने की कोशिश लगातार जारी है।