नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोजगार मेला के तहत 71 हजार लोगों को ज्वॉइनिंग लेटर बाटेंगे। यह अप्वॉइंटमेंट लेटर 16 मई यानी आज 10.30 बजे रोजगार मेला के दौरान नव नियुक्त कर्मचारियों को दिया जाएगा। प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में वीडिया कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे। इसके बाद पीएम मोदी युवाओं को संबोधित भी करेंगे।

यह रोजगार मेला देश के 45 जगहों पर आयोजित किया जाएगा. इन जगहों पर अधिकारियों के माध्यम से अप्वॉइंटमेंट लेटर दिए जाएंगे। 71 हजार युवाओं की भर्ती केंद्र सरकार के विभागों में की जाएगी। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से ये भी ये भर्तियां की जा रही हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...