गरीब देश के राष्ट्रपति की शाही जिंदगी…100 करोड़ का प्राइवेट जेट और 586 करोड़ की नेटवर्थ….

नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टिनूबू की लग्जरी लाइफस्टाइल पर उठे सवाल

एक ओर जहां नाइजीरिया की 60% आबादी गरीबी रेखा के नीचे जीवन बिता रही है, वहीं दूसरी ओर देश के राष्ट्रपति बोला अहमद टिनूबू की शाही और आलीशान लाइफस्टाइल चर्चा का विषय बनी हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अफ्रीका के इस गरीब देश के राष्ट्रपति के पास 100 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत वाला प्राइवेट जेटमहंगी कारों का कलेक्शन और विदेशों में करोड़ों की प्रॉपर्टी है।

 प्राइवेट जेट को लेकर बवाल

टिनूबू के प्राइवेट जेट को लेकर नाइजीरिया में बड़ा विवाद खड़ा हो चुका है। बताया जाता है कि इस जेट की कीमत 100 करोड़ रुपए से अधिक है। आम जनता जहां रोज़मर्रा की जरूरतों के लिए संघर्ष कर रही है, वहीं राष्ट्रपति का यह शाही खर्च विपक्षी दलों और सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर है।

 हवेलियां और करोड़ों की प्रॉपर्टीज

बोला अहमद टिनूबू न सिर्फ एक राजनेता हैं बल्कि एक सफल बिजनेसमैन भी माने जाते हैं।
उनकी ब्रिटेन, अमेरिका और अन्य देशों में कई प्रॉपर्टीज हैं — जिनमें हवेलियां, लग्जरी मेंशन और शॉपिंग मॉल्स शामिल हैं।
अबुजा स्थित उनके आलीशान घर की कीमत करीब 3 करोड़ रुपए बताई जाती है।

लग्जरी कारों का शौक

राष्ट्रपति टिनूबू को महंगी कारों का बेहद शौक है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके कलेक्शन में 30 से ज्यादा लग्जरी कारें हैं, जिनमें रोल्स-रॉयस, बेंटले और रेंज रोवर जैसी गाड़ियां शामिल हैं।

कमाई और नेटवर्थ

टिनूबू की आय का बड़ा हिस्सा उनके बिजनेस साम्राज्य से आता है।
बतौर राष्ट्रपति उन्हें सालाना करीब 25 लाख रुपए सैलरी मिलती है, लेकिन उनके बिजनेस से होने वाली कमाई हर साल 300 करोड़ रुपए से भी ज्यादा बताई जाती है।
फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति (नेटवर्थ) लगभग 586 करोड़ रुपए है।

गरीब देश, अमीर नेता — सवाल जारी

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, नाइजीरिया की आधी से ज्यादा आबादी भूख, बेरोजगारी और गरीबी से जूझ रही है।
ऐसे में राष्ट्रपति की शाही जीवनशैली ने देश में असमानता और भ्रष्टाचार पर नए सवाल खड़े कर दिए हैं।
कई लोग सोशल मीडिया पर कह रहे हैं —

“जब जनता दो वक्त की रोटी के लिए संघर्ष कर रही हो, तो नेता को 100 करोड़ का जेट शोभा नहीं देता।”

Related Articles