मुर्गा लूट :..एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल ड्राइवर- खलासी लहुलूहान पड़े थे…इधर लोग मुर्गा लूटने में थे मशगूल…मिनटों में सैंकड़ों मुर्गा लूट हो गये फरार

बक्सर । हादसे में जख्मी ड्राइवर खलासी कराहते रहे…और लोग मजे से मुर्गा लूटते रहे। मुर्गा लूटने वालों के मन में थोड़ा सा भी दया का भाव नहीं आया कि वो पहले घायलों को अस्पताल पहुंचाये। घटना की सूचना पर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो मुर्गा लूट के लिए टूट पड़े लोगों को खदेड़ा और घायल ड्राइवर कडेक्टर और खलासी को इलाज के लिए भेजा। बक्सर से आरा आ रही मुर्गों से भरी पिकअप वाहन भोजपुर में बेकाबू होकर पलट गई. इस हादसे में चालक और उपचालक गाड़ी के अंदर फंस गया। घटना के बाद लोगों में मुर्गा लूटने की होड़ मच गई। हादसे में गाड़ी पर लदे सैकड़ों मुर्गे की मौत गाड़ी के अंदर दबने से हो गई. घटना के बाद लोगों में मुर्गा लूटने की होड़ मच गई. लोगों ने मरे मुर्गों को भी नहीं छोड़ा. गाड़ी पर लगभग 900 किलो मुर्गा लोड था. जिसकी अनुमानित कीमत 1.25 लाख रुपये थे.

आरा जिले के भोजपुर में रोड एक्सीडेंट के बाद जिस तरह से मुर्गे से भरी पिकअप में लूट की घटनाएं हुई, उसका वीडियो देख हर कोई हैरान है। मिनटों में ही लोगों ने सैकड़ों मुर्गे लूट लिये और फरार हो गये। पिकअप में भरा मुर्गा पिरो थाना क्षेत्र के बरौली गांव निवासी व्यक्ति का था. गाड़ी में लगभग 900 किलो मुर्गा लोड था. तभी गाड़ी के टायर फट गया और वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे के बाद वाहन में चालक और उपचालक गाड़ी के अंदर फंस गए.

हद तो तब हो गई जब चालक और उपचालक अपनी जान बचाने के लिए लोगों से गुहार लगाता रहा. लेकिन स्थानीय ग्रामीण और राहगीर घायल को बचाने के बजाय मुर्गा लूटने में व्यस्त रहे और गाड़ी पर लदे आधा से ज्यादा मुर्गा लूट कर पार्टी मनाने के लिए रवाना हो गए.

Related Articles