दिनदहाड़े बैंक में 1 करोड़ की लूट, ग्राहक बनकर आए अपराधी 1 करोड़ से ज्यादा रकम लूट के फरार

बिहार : वैशाली से एक बड़ी खबर आ रही है। वैशाली में एक्सिस बैंक में हथियार के बल पर 1 करोड़ की लूट हुई है। मंगलवार को ब्रांच खुलते ही 5 अपराधी ग्राहक बनकर बैंक के अंदर घुस और हथियार के दम पर लूटपाट की। लूट के बाद सभी पैसे लेकर फरार हो गए। ये लूट लालगंज बाजार की एक्सिस बैंक की ब्रांच में हुई है। बैंक के अधिकारियों ने अभी लूट की रकम को कंफर्म नहीं किया।

लूट की जानकारी मिलते ही SDPO समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस ने शहर में नाकेबंदी कर दी है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। बैंक के कर्मचारियों और ग्राहकों से अपराधियों के बारे में जानकारी ली जा रही है।

Related Articles