गोड्डा। बंधन बैंक के कर्मचारी से दिन दहाड़े तीन लूटेरों ने 60 हजार लूट लिये । घटना गोड्डा जिले के बसंतराय थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है। हालांकि तीनो लूटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीनों लूटेरे बांका जिले के धौरैया के बलिहात गांव के रहने वाले बताये जा रहे हैं। घटना के वक्त बैंककर्मी केशव कुमार कर्ज वसूली कर बैंक लौट रहा था। जैसे बैंककर्मी बसंतराय थाना क्षेत्र के महेशटिकरी और मांजर गांव के बीच पहुंचा, बाइक सवार तीन लूटेरों ने पिस्टल की नोंक पर लूट कर ली।

बंधन बैंककर्मी केशव कुमार ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी बसंतराय थाने की पुलिस ने सूचना मिलते ही बिहार के सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस टीम को अलर्ट किया। सनौर और कोरियाना चेकनाका तक तीनों का पीछा किया। यहां पता लगा कि अपराधी वादे गांव में छिपे हैं, बस उनको पकड़ लिया। पीड़ित केशव कुमार ने बसंतराय थाना प्रभारी जेके जायसवाल को बताया कि बाइक पर सवार तीन युवकों ने हमारी मोटरसाइकिल को दिन में करीब एक बजे ओवरटेक कर रोक लिया।


अपराधियों ने अपना चेहरा छुपाया हुआ था।

घटना के वक्त बैंककर्मी बंधन बैंक धोरैया शाखा वापस जा रहे थे। वहां पब्लिक रिलेशन आफिसर हैं, वे ऋणधारकों से किस्त लेकर लौट रहे थे। लुटेरों ने पिस्टल सटाकर रुपये से भरा बैग और मोबाइल छीन लिया। इसके बाद भाग गए। उन्होंने बताया कि हमारा बैंक बांका जिले में है, बावजूद बसंतराय प्रखंड के कई गांवों के एसएचजी समूह की महिलाओं को ऋण देता है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...