बांग्लादेश से आई लुटेरी दुल्हन! घरेलू हिंसा का आरोप लगा ‘तिजोरी’ कर देती है साफ, इतनों को लगाया चूना

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल पुलिस ने बांग्लादेश से अवैध तरीके से भारत आने वाली एक ठग महिला को लेकर आगाह किया है। ये महिला पहले पुरुषों को अपने मोह में फंसाती है और फिर मौका पाते ही उससे फर्जी तरीके से शादी कर लेती है।

शादी के कुछ वक्त बाद महिला उस पुरुष के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत करती है और केस वापस लेने के नाम पर लाखों रुपये ऐंठ कर फरार हो जाती है। महिला की पहचान सहाना सादिक के रूप में हुई है।

घरेलू हिंसा के मामले दर्ज करा करती थी ब्लैकमेल

अधिकारियों के अनुसार, पश्चिम बंगाल में बिधाननगर पुलिस ने एक 32 वर्षीय बांग्लादेशी महिला को गिरफ्तार किया है। ये महिला युवा भारतीय पुरुषों से शादी करने के लिए मेडिकल वीजा पर सरहद पार कर भारत में दाखिल होती थी। इसके बाद उनके खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज करा उन्हें ब्लैकमेल करती थी। उन्होंने बताया कि सहाना सादिक ने पिछले चार सालों में छह बार सरहद पार करके भारत में दाखिल हुईं और फर्जी पहचान का इस्तेमाल करके चार शादियां कीं।

गौर करने वाली बात यह है कि इनमें से कोई भी शादी आधिकारिक रिकॉर्ड में दर्ज नहीं थी। सरकारी जानकारी के अनुसार, सहाना सादिक ने कोलकाता के राजारहाट और न्यू टाउन क्षेत्रों में उन सभी के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था।

आखिर बार कब की थी ‘शादी’?

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, सबसे हालिया विवाहों में से एक अक्टूबर 2024 में हुआ था और गुरुवार को वह पुलिस के पास पहुंची और आरोप लगाया कि उसके पति ने उसकी अश्लील तस्वीरें ले ली हैं और उन्हें सार्वजनिक करने की धमकी दे रहा है ।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “जब हम शिकायत दर्ज कर रहे थे, तो वह जानी-पहचानी लग रही थी। हमने उसके बैकग्राउंड की जांच की तो पाया कि उसने पहले भी ऐसी ही शिकायतें दर्ज कराई हैं। हमने उससे पूछताछ की और पाया कि वह एक ठग महिला है।”

मशहूर सिंगर का निधन, संगीत जगत में शोक की लहर… मुख्यमंत्री ने जताया दुख

Related Articles