झारखंड में सड़क की जुताई: यहां शुरूहो गयी है सड़क की जुताई, विधायक हल-बैल लेकर निकले सड़क पर,जानिये क्या है इसकी वजह

Jharkhand road plowing: Road plowing has begun here, MLA takes to the road with plow and oxen, find out the reason behind it.

Jharkhand News। सड़क जब खेत बन जाये, तो वहीं गाड़ी नहीं हल ही चलाना पड़ता है। आक्रोशित लोगों के साथ विधायक ने भी सरकार पर जमकर निशाना साधा। मामला हजारीबाग का है, जहां बदहाल सड़कों से नाराज सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने विरोध दर्ज कराने का एक अलग ही तरीका अपनाया। शहर की जर्जर सड़कों की दुर्दशा देखकर विधायक ने हल और बैल लेकर खुद सड़क पर उतरकर जुताई शुरू कर दी।

 

विधायक के इस अनोखे विरोध ने प्रशासन और सरकार दोनों को कटघरे में खड़ा कर दिया है। पूरा मामला हजारीबाग-चतरा रोड के लेपो चौक की है, जहां की सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं। जैसे ही विधायक हल लेकर विरोध के लिए सड़क पर उतरे, स्थानीय लोग भी उनके समर्थन में जुट गए और मौके पर भीड़ जमा हो गई।

 

“सड़क नहीं तो जुताई सही” — विरोध का नया प्रतीक

विधायक प्रदीप प्रसाद ने सांकेतिक विरोध के रूप में हल-बैल से सड़क की जुताई करते हुए कहा —“जब सरकार सड़कों की मरम्मत नहीं करा सकती, तो इन सड़कों पर खेती ही कर ली जाए।” उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सदर विधानसभा क्षेत्र की शायद ही कोई सड़क बची हो जो दुरुस्त हो।मेन रोड, बस स्टैंड, ग्वाल टोली चौक, रामनगर, ओकनी रोड, इंद्रपुरी चौक — हर जगह गड्ढों ने सड़कों को निगल लिया है।

 

हादसों का हॉटस्पॉट बन चुका लेपो रोड

विधायक ने कहा कि हजारीबाग-चतरा रोड के लेपो रोड की हालत सबसे खराब है। यहां एक कदम चलना भी जोखिम भरा है। आए दिन गाड़ियां पलट रही हैं और लोग घायल हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन की नींद अब तक नहीं खुली।

उन्होंने चेतावनी दी —“राज्य सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम देता हूं। अगर सड़क निर्माण का काम शुरू नहीं हुआ, तो पूरे शहर में विरोध आंदोलन किया जाएगा।”

 

सरकार और नगर निगम पर साधा निशाना

प्रदीप प्रसाद ने कहा कि मौजूदा हेमंत सरकार मंईयां सम्मान योजना में व्यस्त है, लेकिन जनता की मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान नहीं दे रही।उन्होंने बताया कि हर दिन उन्हें खराब सड़कों की शिकायतें मिलती हैं —“कार्यालय में हजारों आवेदन आते हैं, लोग रोज फोन करते हैं। विधानसभा में मुद्दा उठाया, नगर निगम को लिखा, जिला प्रशासन को कहा — लेकिन किसी ने सुध नहीं ली।”

 

नगर निगम का जवाब — छठ से पहले होगी मरम्मत

विधायक के विरोध के दौरान मौके पर पहुंचे हजारीबाग नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त विपिन कुमार ने कहा कि सड़क पर जलापूर्ति की पाइपलाइन का काम चल रहा है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि“सड़क निर्माण का कार्य एनएच विभाग का है और बहुत जल्द सड़क दुरुस्त हो जाएगी। छठ से पहले सभी प्रमुख सड़कों की मरम्मत कर दी जाएगी।”

 

पूर्व मंत्री भी बोले — सड़क की हालत चिंताजनक

इसी दौरान मौके से गुजर रहे पूर्व मंत्री और कांग्रेस जिला अध्यक्ष जयप्रकाश भाई पटेल भी रुक गए। उन्होंने कहा कि सड़क की स्थिति वाकई खराब है और वे सरकार का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराएंगे।उन्होंने कहा —“सदर विधायक ने जनता के मुद्दे को सही ढंग से उठाया है। सरकार को अब ज़मीन पर उतरकर काम करना होगा।”

Related Articles