ROAD ACCIDENT: बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी, सभी बच्चे गंभीर रूप से घायल..
जमशेदपुर। जमशेदपुर से बड़ी हादसे की खबर आ रही है। पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के मानबाद में बच्चों से भरी स्कूल बस पलट गई। इस घटना में बस में सवार लगभग 40 बच्चे घायल हो गए हैं। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने किसी तरह घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां से सभी घायलों को जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल लाया गया। यहां पर भी गंभीर रूप से घायल बच्चों को टीएमएच रेफर किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला की कुचिया स्थित भालो पहाड़ स्कूल की बस बच्चों को लेकर सुबह 10:00 बजे स्कूल की ओर जा रही थी, तभी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। फिलहाल सभी बच्चों का इलाज चल रहा है।