झारखंड में सड़क हादसे का कहर: दो अलग-अलग घटनाओं में 5 लोगों की मौत, कोडरमा में तिलैया डैम में गिरी कार
Road accident havoc in Jharkhand: 5 people died in two separate incidents, car fell into Tilaiya Dam in Koderma

झारखंड में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई.कोडरमा में 2 जबकि चाईबासा में 3 लोगों की मौत हो गयी. कोडरमा में जहां बोलेरो गाड़ी तिलैया डैम में गिर गई तो वहीं चाईबासा में चक्रधरपुर मुख्य मार्ग पर 3 लोगों ने जान गंवा दी.
कोडरमा में जिले की सीमा पर स्थित जवाहर घाट में बुधवार को सुबह बोलेरो गाड़ी दुर्घटना का शिकार होकर जवाहर पुल के नीचे तिलैया डैम में जा गिरी. एक व्यक्ति का शव बरामद कर लिया गया है. समाचार लिखे जाने तक दूसरे व्यक्ति की तलाश जारी थी.