भागलपुर। भागलपुर में देर रात भीषण हादसा हो गया। एक ट्रक ने कार और ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में 2 की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि 6 की हालत गंभीर बतायी जा रही है। घटना नवगछिया थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है। घायलों को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से सभी को जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक कदवा पुलिस और मधेपुरा जिले के चौसा पुलिस चेक पोस्ट पर यह हादसा हुआ है। स्थानीय लोगों के मुताबिक तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने एक कार और ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दो की मौत मौके पर हो हो गयी थी, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार हाइवा ने पहले यात्रियों से भरी ऑटो में टक्कर मार दी। इस दौरान भागने के क्रम में हाइवा चालक ने एक कार में भी टक्कर मार दी और फरार हो गया। ऑटो में कुल 9 और कार में तीन लोग सवार थे। ऑटो पर सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गयी। 4 लोग घायल हो गए, वहीं कार सवार दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों की स्थिति गंभीर है।

मृतकों की पहचान कटिहार के कुर्सेला निवासी बसंत साह और पूर्णिया के मोहनपुर निवासी सुबोध सिंह के रूप में हुई, जबकि घायलों की पहचान मधेपुरा जिले के चौसा निवासी अमित कुमार, नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र के मुरली निवाली रणजीत कुमार और दिलखुश कुमार, पूर्णिया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र निवासी शबनम देवी और पूर्णिया के रूपौली निवासी अजय राय के रूप में हुई है। मृतक दोनों व्यक्तियों के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए अस्पताल भेज दिया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...