Begin typing your search above and press return to search.
RJD अध्यक्ष लालू यादव का आज होगा किडनी ट्रांसप्लांट, बेटी रोहिणी की भावुक अपील...
पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी अध्यक्ष जी लालू यादव का आज का सिंगापुर के एक अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट होगा। लालू को किडनी डोनेट उनकी बेटी होनी आचार्य कर रही है। ऑपरेशन से संबंधित सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है। रोहिणी ने ऑपरेशन से पहले ट्वीट कर लोगों से खास अपील की है। उन्होंने लिखा "जिन्होंने लाखों-करोड़ों जनता को दी आवाज उनके लिए दुआ करें सब मिलकर आज" ऑपरेशन से पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पूर्व सीएम राबड़ी देवी सांसद निशा भारती सिंगापुर पहुंचे हुए हैं।
बेटी रोहिणी आचार्य ने की दुआ करने की अपील
धरोनिया चार्ज ऑपरेशन से पहले लोगों से अपने पिता लालू यादव के लिए दुआ करने की अपील की है उन्होंने ट्वीट में लिखा है इन्होंने लाखों लोगों को आवाज दी है उनके लिए वह आज मिलकर दुआ करें साथ ही आज सुबह सुबह लिखा Ready to rock and roll, wish me good luck."
Next Story