धनबाद में गैस लीक का खतरा बढ़ा, मुख्य सड़क तक पहुंचा प्रकोप! जल्द विस्थापन संभव, पढ़ें पूरी खबर और अलर्ट

The risk of a gas leak in Dhanbad has increased, with the outbreak reaching the main road! Imminent

Kenduadih Gas Leak Update: धनबाद के केंदुआडीह में जहरीली गैस का रिसाव लगातार चौथे दिन भी जारी है, जिससे हालात और ज्यादा गंभीर होते जा रहे हैं। गैस का फैलाव इतना बढ़ चुका है कि अब इसकी चपेट में धनबाद-रांची मुख्य सड़क भी आ गई है। प्रशासन, कोल इंडिया और बीसीसीएल के शीर्ष अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

गैस लीकेज की वजह से अब तक दो महिलाओं की मौत हो चुकी है, जबकि 50 से अधिक लोग गंभीर रूप से बीमार हैं। स्थानीय लोगों में सांस लेने में कठिनाई, आंखों में जलन, सिरदर्द और बेहोशी जैसे लक्षण लगातार देखे जा रहे हैं। अनुमान है कि इस गैस रिसाव से करीब 10,000 लोग प्रभावित हो चुके हैं, जिसके कारण पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

इस बीच, निरीक्षण के लिए पहुंचे कोल इंडिया के तकनीकी निदेशक अच्युत घटक ने साफ कहा कि स्थिति आने वाले समय में और बिगड़ सकती है। उन्होंने बताया कि, “इस क्षेत्र में रहना अब सुरक्षित नहीं है और समाधान केवल विस्थापन ही है।” यह बयान स्थिति की गंभीरता को स्पष्ट करता है।

धनबाद उपायुक्त आदित्य रंजन ने भी पुष्टि की कि गैस का प्रभाव अब मुख्य सड़क तक पहुंच चुका है। उन्होंने बताया कि प्रशासन जल्द ही विस्थापन कैंप स्थापित करेगा, ताकि लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा सके। उन्होंने साथ ही कहा कि लोगों की चिंताओं और मांगों को समझकर शांतिपूर्ण विस्थापन की प्रक्रिया चलाई जाएगी।

फिलहाल प्रभावित क्षेत्र में मेडिकल टीम, पुलिस और प्रशासन की तैनाती बढ़ा दी गई है। Kenduadih Gas Leak Update को देखते हुए लोगों से घरों में रहने और सतर्क रहने की अपील की गई है, जबकि प्रशासन स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लगातार निगरानी कर रहा है।

Related Articles