ऋषभ पंत के अंगूठे ने तोड़ा भारत का भरोसा! 42 दिन के लिए बाहर, टेस्ट सीरीज में ईशान किशन की होगी धमाकेदार एंट्री?

मैनचेस्टर। इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है। ऋषभ पंत, जो इस सीरीज में भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ साबित हो रहे थे, अब 6 हफ्ते के लिए क्रिकेट से बाहर हो गए हैं। मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन क्रिस वोक्स की एक गेंद उनके पैर के अंगूठे पर लग गई, जिससे उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा।
अंगूठे में फ्रैक्चर, 42 दिन का ब्रेक!
डॉक्टर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पंत के अंगूठे में फ्रैक्चर हुआ है और उन्हें कम से कम 42 दिनों (6 हफ्ते) के लिए आराम की सलाह दी गई है। फिलहाल उनका सिटी स्कैन किया गया है और BCCI की मेडिकल टीम उनकी रिकवरी पर नजर रखे हुए है।
462 रन वाले पंत की कमी टीम को भारी पड़ेगी
इस सीरीज में पंत जबरदस्त फॉर्म में थे—2 शतक और 2 अर्धशतक की मदद से 462 रन बना चुके हैं। ऐसे में उनका बाहर होना टीम इंडिया के लिए एक बड़ा झटका है, खासकर तब जब पांचवां टेस्ट मैच निर्णायक मोड़ पर है।
ईशान किशन की धमाकेदार वापसी तय?
पंत की जगह टीम में ईशान किशन की एंट्री लगभग तय मानी जा रही है। ईशान ने जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट खेला था। उसके बाद उन्हें टीम में जगह नहीं मिली, लेकिन हाल ही में नॉटिंघमशर से काउंटी क्रिकेट खेलते हुए दो शानदार अर्धशतक जमाए हैं। ऐसे में अब चयनकर्ताओं की नजरें उन पर हैं और यह मौका उनकी किस्मत बदल सकता है।
टीम इंडिया अब उतरेगी 9 बल्लेबाजों के साथ
जब तक ईशान टीम में नहीं आते, तब तक भारतीय टीम को 9 फ्रंटलाइन बल्लेबाजों के साथ ही मुकाबला करना पड़ेगा। इंग्लैंड जैसी टीम के सामने यह जोखिम भारी पड़ सकता है।