पटना। अकाल की आहट के बीच बिहार के लिए अच्छी खबर है। राज्य में फिर से मानसून सक्रिय हो रहा है। अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई हिस्सो में मूसलाधार बारिश होगी। मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। बारिश के साथ-साथ वज्रपात की भी आशंका है। मौसम विभाग ने कहा है कि राज्य में कमजोर पड़े दक्षिण-पश्चिम मानसून में अब तेजी आयेगी।

दरअसल बिहार भीषण सूखे से गुजर रहा है। प्रदेश के करीब 20 जिले में आकाल की आशंका गहरा गयी है। आलम ये है कि अभी तक खेतों में बुआई तक नहीं हो सकी है। अगर एक सप्ताह बारिश नहीं हुई तो बिहार में धान की फसल बुरी तरह से बरबाद हो जायेगी। अभी ही करीब 70 फीसदी फसल सूख चुकी है। 30 प्रतिशत की उम्मीद अभी उसी पर निर्भर है कि तुरंत मूसलाधार बारिश हो। पिछले कुछ दिनों से राज्य के कई हिस्सों में मध्यम और तो कहीं रिमझिम बारिश हुई है। जिसके बाद अब मौसम विभाग ने मूसलधार बारिश होने की चेतावनी जारी दी है. जिसके बाद उम्मीद जा रही है कि खेती-किसानी से जुड़ी गतिविधियां पटरी पर आ जाएगी. मौसम विभाग की ओर से जारी किये अलर्ट के अनुआर राज्य में 28 जुलाई तक अच्छीद बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार 26, 27 और 28 जुलाई 2022 तक राज्य में अच्छी बारिश हो सकती है।

गौरतलब है कि मौसम विभाग ने राज्य में अच्छी बारिश की उम्मीद जताई थी। बता दें कि राज्य में दक्षिण-पश्चिम मानसून सीमांचल के रास्तेम आया था। जिसके बाद राज्य के कुछ हिस्सों में अच्छी बारिश हुई थी। हालांकि कुछ समय बाद दक्षिण-पश्चिम मानसून कमजोर पड़ गया था। जिस वजह से राज्य में कुछ हफ्तों तक बारिश न के बराबर हुई थी। जिस वजह से किसानों के सामने काफी ज्यादा मुसीबतें खड़ी हो गई थी. वहीं, मौसम विभाग ने एक बार फिर से अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...