बदले की बारी : अनंतनाग में आतंकियों को सेना ने घेरा, पहाड़ों पर ड्रोन, पैरा कमांडो की निगरानी, सुबह से शुरू हुआ ऑपरेशन बदला
कश्मीर। शहीद हुए कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष और DSP हुमायूं भट्ट की मौत का बदला लेने का वक्त आ गया है। खबर है कि सुरक्षा बल अनंतनाग में एक खास ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं। जिसमें हेरोन ड्रोन से लेकर पैरा कमांडो तक शामिल हैं। डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा, 'मैं हमारे अफसरों की बहादुरी को सलाम करता हूं। आज भी दोनों तरफ से कुछ गोलीबारी हुई है. हमारे जवानों ने अपनी पोजिशन ली हुई है और फायरिंग भी हो रही है।'
पहाड़ में छिपकर आतंकियों को मारने के लिए सुरक्षा बल अत्याधुनिक हथियारों का इस्तेमाल कर रहे हैं इस सबकी कोशिश यही है कि ये आतंकी बचने न पाएं.जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह और ADGP कश्मीर विजय कुमार का भी इसपर बयान आया है. उनका दावा है कि आतंकियों को घेर लिया गया है और शुक्रवार तक उनका खात्मा कर दिया जाएगा.
सुबह ऑपरेशन फिर शुरू होगा। माना जा रहा है कि आतंकवादी गडोले के जंगल में पहाड़ की एक प्राकृतिक गुफा में छिपे हुए हैं। सेना और पुलिस कर्मियों ने इलाके की चारों ओर से कड़ी घेराबंदी कर रखी है।
चिनार कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई और राष्ट्रीय राइफल्स के विक्टर फोर्स कमांडर मेजर जनरल बलबीर सिंह ने ऑपरेशन में सैनिकों का मनोबल बढ़ाने के लिए मुठभेड़ स्थल का दौरा किया।
अनंतनाग जिले के गडोले जंगल में 3 से 4 आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सेना और पुलिस ने मंगलवार शाम जॉइंट ऑपरेशन शुरू किया था। रात होने पर ऑपरेशन रोक दिया गया था।
बुधवार सुबह जब दोबारा तलाश शुरू की गई, तो आतंकियों ने घने जंगल में घात लगाकर हमला किया। उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग की। इसमें19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धौंचक, जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट और एक जवान शहीद हो गए। एक अन्य जवान लापता है।