पटना। बिहार में अग्निशमन विभाग में 2380 पदों पर हो रही भर्ती प्रक्रिया की लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परीक्षा में कुल 689594 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें से 496745 की उत्तर पुस्तिका की जांच की गयी। लिखित परीक्षा में कुल 11240 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। लिखित परीक्षा के बाद अब इन सभी अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जायेगा। अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र के सत्यापन के साथ-साथ शारीरिक दक्षता परीक्षा में दौड़ गोला फेक ऊंची कूद आदि में सम्मिलित होकर उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

आपको बता दें कि अग्निशमन सेवा में फायरमैन के रिक्त पदों की संख्या 2380 है. इसमें सामान्य वर्ग की कुल रिक्तियां 957 है जिसमें महिला उम्मीदवारों की संख्या 333 है ईबीसी की कुल रिक्ति 238 है जिनमें महिला के लिए 71 सीटे हैं अनुसूचित जाति के लिए 378 सीट में महिला के लिए 141 सीट है अनुसूचित जनजाति के लिए 23 सीट है और इसमें महिलाओं के लिए कोटा नहीं है।  अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 419 सीट है जिनमें 162 सीट महिलाओं के लिए है पिछड़ा वर्ग के लिए 268 रिजर्व सीटों में 89 सीट महिला के लिए है और पिछड़े वर्गों के महिला के लिए कुल रिक्तियां 97 है. कुल 2380 पद में 893 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...