Begin typing your search above and press return to search.
Result : राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट हुआ जारी.... इस तरह से करे रिजल्ट चेक....ये है रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक
जयपुर। राजस्थान बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 12वीं साइंस व कामर्स के नतीजे जारी कर दिये हैं। इस परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है। राजस्थान बोर्ड के 12वीं के नतीजे में कामर्स में 97.53 फीसदी स्टूडेंट पास हुए हैं। वहीं वहीं साइंस में 96.53 प्रतिशत बच्चों ने बाजी मारी है। रिजल्ट को अधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।
राजस्थान बोर्ड के रिजल्ट rajeduboard.rajasthan.gov.in rajresults.nic.in पर भी भी उपलब्ध है। परिणाम के साथ आप टापर कीसूची और पास प्रतिशत आदि का भी विवरण जारी कर सकते हैं, जिसे अधिकारी वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।
RBSE 10th 12th R
esult 2022 LIVE! Check marks here
Next Story