रांची। इंतजार की घड़ियां खत्म हो गयी है। झाऱखंड 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। झारखंड अकादमिक काउंसिल यानि JAC ने 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिये हैं। झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने जैक बोर्ड का रिजल्ट जारी किया है। इस साल मैट्रिक परीक्षा 24 मार्च से 20 अप्रैल तक आयोजित हुई थी। 12वीं बोर्ड स्टूडेट्स रिजल्ट जारी होने के बाद अपने मोबाइल से एक एसएमएस भेजकर अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं। जैक 10वीं, 12वीं रिजल्ट की घोषणा होने के बाद स्टूडेंट्स इन ऑफिशियल वेबसाइट्स पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं…

jacresults.com

jac.jharkhand.gov.in

jacresults.com

नोट कर लें हेल्पलाइन नंबर

रिपोर्टों के अनुसार, छात्रों की समस्या और अन्य मुद्दों से निपटने के लिए, झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने पहले ही 5 फरवरी से तीन हेल्पलाइन नंबर प्रदान किए हैं – नंबर 7485093433,7485093436, 7485093440 हैं।मोबाइल से रिजल्ट प्राप्त करने का तरीका RESULT (स्पेस) JAC12 (स्पेस) रोल कोड (स्पेस) रोल नंबर टाइप करें और इस मैसेज को 56263 पर सेंड कर दें. इससे आपको रिजल्ट मिल जाएगा. मोबाइल पर आये रिजल्ट का आप स्क्रीन शाट कैप्चर कर सकते हैं।

Jharkhand Board 12th Result 2022 : ऐसे चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट

पहला स्टेप – सबसे पहले झारखंड बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जाएं।

दूसरा स्टेप– अब होमपेज पर जाकर JAC Class 10th and 12th Result 2022 के लिंक पर क्लिक करें।

तीसरा स्टेप : अब अपना रोल नंबर डालें और सबमिट पर क्लिक करें।

चौथा स्टेप – रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।

पांचवा स्टेप – अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट भी आप ले सकते हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...