ब्रेकिंग IAS का इस्तीफा: शिक्षा विभाग के ACS एस सिद्धार्थ ने दिया इस्तीफा, प्रशासनिक गलियारों में हड़कंप, चुनाव लड़ने की अटकलें
Breaking IAS resignation: ACS S Siddharth of Education Department resigned, uproar in administrative corridors, speculation of contesting elections

IAS S sidhrath Resign: शिक्षा विभाग से जुड़ी एक बड़ी अहम खबर आ रही है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉक्टर एस सिद्धार्थ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जानकारी के मुताबिक एस सिद्धार्थ ने VRS ने तहत अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को सौप दिया है। हालांकि जानकारी यह मिल रही है कि उन्होंने अपना इस्तीफा पिछले सप्ताह यानी 17 जुलाई को ही सौंप दिया था।
अभी तक उनका इस्तीफा मंजूर निर्णय नहीं किया गया है। मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद इसे केंद्र को भेजा जाएगा। आपको बता दे कि एस सिद्धार्थ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफी करीबी अफसर बताये जाते हैं। उनकी कार्यशाली हमेशा चर्चा में रही है। केके पाठक के तबादले के बाद उन्हें शिक्षा विभाग की कमान सौंपी गई थी।
उनकी पहचान तेज तर्रार आईएएस अफसर की तौर पर रही है। अपने कार्यकाल के दौरान ऐसे सिद्धार्थ ने बिहार के शिक्षा व्यवस्था में सुधार के कई व्यापक कदम उठाए। खासकर शिक्षकों की उपस्थिति पर उन्होंने ज्यादा ध्यान दिया। वह अक्सर स्कूलों में सीधे वीडियो कॉल कर शिक्षकों की उपस्थिति की जानकारी लेते थे।
इसके अलावा बच्चों के खान-पान पर भी उनका काफी ज्यादा फोकस रहता था। ACS सिद्धार्थ के इस्तीफे की बात सामने आने के बाद प्रशासनिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है।
कुछ लोग इसे निजी वजह से इस्तीफा बता रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ यह भी कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एस सिद्धार्थ को कुछ बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं। हालांकि इस बीच चर्चा है यह भी है कि सिद्धार्थ इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा सकते हैं। उन्हें नवादा जिले के किसी भी सीट से चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है। हालांकि इसे लेकर अभी इंतजार करना पड़ेगा की सिद्धार्थ का इस्तीफे के बाद अगला कदम क्या होगा।