झारखंड ब्रेकिंग: स्कूलों का समय बदला, राज्य सरकार का बड़ा ऐलान, जानिए क्या होगी स्कूल की नई टाइमिंग
Jharkhand Breaking: School timings changed, state government made a big announcement, know what will be the new school timings

Jharkhand School timing change: झारखंड में भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया गया है। स्कूल नई समय सारणी के मुताबिक संचालित होगी। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है। जारी निर्देश के मुताबिक अब सुबह 7:00 से लेकर 11:30 बजे तक स्कूल का संचालन होगा।
गर्मी के बढ़ते प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखण्ड सरकार द्वारा स्कूलों के समय सारणी में बदलाव का आदेश दिया गया है। राज्य सरकार के निदेश के आलोक में जिले में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त/गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक…
— DC Ranchi (@DC_Ranchi) April 24, 2025
आपको बता दें कि झारखंड में भीषण गर्मी पड़ रही है। लू की वजह से स्कूली बच्चे हलाकान है। कल इस संदर्भ में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की तरफ से भी स्कूल के समय में बदलाव की मांग की गई थी। अब राज्य सरकार ने बच्चों की सेहत का ध्यान रखते हुए सभी सरकारी, गैर सरकारी, सहित प्राइवेट स्कूलों के समय में बदलाव किया है।
नए आदेश के मुताबिक पहली से आठवीं तक की कक्षाएं 7:00 से 11:30 तक चलेगी, वही नवमी से 12वीं तक की कक्षाएं सुबह 7:00 से लेकर 12:00 तक संचालित होगी। अगले आदेश तक सभी स्कूलों का संचालन इसी बदली हुई समय सारणी के आधार पर होगा।
विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि 26 अप्रैल 2025 से स्कूलों में नए समय सारणी के मुताबिक कक्षाओं का संचालन किया जाएगा। ये आदेश सभी स्कूलों पर लागू होगा।