कोडरमा शहीद पुलिसकर्मियों की याद में कोडरमा पुलिस लाइन में संस्मरण दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में पिछले साल शहीद हुए 243 पुलिसकर्मियों के बलिदान को याद किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई । झारखंड के शहीद आरक्षी ठाकुर हेंब्रम एवं आरक्षी शंकर नायक को भी याद किया गया। मौके पर 2 मिनट का मौन रख कर शहीद पुलिसकर्मियों के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। वहीं शहीद पुलिसकर्मियों के सम्मान में जिला पुलिस जवान की ओर से परेड का आयोजन किया गया।

मौके पर जिले के एसपी कुमार गौरव ने परेड की सलामी ली और शहीद पुलिसकर्मियों को बलिदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया। SP कुमार गौरव ने कहा कि हर साल 21 अक्टूबर को देश की रक्षा में जान गंवाने वाले शहीद पुलिसकर्मियों को याद किया जाता है। इस साल भी आज से लेकर एकता दिवस तक जिले में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। एसपी कुमार गौरव के अलावा अन्य पुलिसकर्मियों ने भी पुलिस लाइन में अमर शहीद स्थल पर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

मौके पर मेजर विनाश टूडू, सार्जेंट सनी कच्छप, एएसआई नाजमी नैयर, पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रशांत कुमार, मुकेश रवी, नंदलाल महतो, रामजी यादव एवम अन्य लोग मौजूद थे ।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...