रांची। गृहमंत्री अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी मामले में राहुल गांधी को झारखंड हाईकोर्ट से अगले आदेश तक राहत जारी रहेगी। राहुल गांधी की ओर से जवाब के लिए समय की मांग की गई है। जिसके बाद अदालत ने उनके आग्रह को स्वीकार करते हुए दोनों पक्षों को जवाब पेश करने के लिए समय दिया है।  अगली सुनवाई 6 सप्ताह बाद होगी।

 राहुल गांधी पर साल 2018 में कांग्रेस के एक अधिवेशन में अमित शाह के हत्यारा कहने का है आरोप है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ चाईबासा के प्रताप कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी। गांधी ने प्राथमिकी रद्द करने के हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। उस याचिका पर सुनवाई के बाद निचली अदालत के जज ने राहुल गांधी के खिलाफ समन जारी किया था। समन जारी करने के बाद भी राहुल गांधी की ओर से अधिवक्ता के उपस्थित नहीं होने के बाद अदालत ने वारंट जारी किया था. उसी जारी समन और वारंट को हाई कोर्ट में चुनौती दी गई. उसी याचिका पर सुनवाई हुई.

कोर्ट ने याचिका पर राहुल गांधी और सरकार को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। जवाब दाखिल होने के बाद मामले को अगली सुनवाई के सूचीबद्ध किया जाएगा।झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश संजय कुमार द्विवेदी की अदालत में जिला के निचली अदालत से राहुल गांधी के खिलाफ जारी वारंट रद्द करने की मांग को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता ने पक्ष रखा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...