रिलायंस कंज्यूमर और चौधरी ग्रुप ने नेपाल में किया कैंपा को लॉन्च…रिलायंस और चौधरी ग्रुप की साझेदारी
Reliance Consumer and Chaudhary Group launched CAMPA in Nepal...Partnership of Reliance and Chaudhary Group

काठमांडू। रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) ने चौधरी ग्रुप (CG) के साथ साझेदारी करते हुए भारतीय पेय ब्रांड कैंपा को नेपाल में लॉन्च कर दिया है। 2023 में भारत में दोबारा लॉन्च होने के बाद, कैंपा ने भारतीय शीतल पेय बाजार में अपनी मज़बूत मौजूदगी दर्ज कराई थी। यूएई, ओमान, कतर और बहरीन जैसे जीसीसी देशों में सफलता के बाद अब ब्रांड ने नेपाल में दस्तक दी है।
RCPL के कार्यकारी निदेशक केतन मोदी ने कहा कि वे इस साझेदारी को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने बताया, “कैंपा 50 साल पुराना भारतीय ब्रांड है जो आज भी उपभोक्ताओं का भरोसा जीत रहा है। हम नेपाल में किफायती दामों पर अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता के पेय पेश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
वहीं, चौधरी ग्रुप के प्रबंध निदेशक निर्वाण चौधरी ने कहा कि यह गठबंधन नेपाल के उपभोक्ताओं को बेहतरीन स्वाद और गुणवत्ता उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने विश्वास जताया कि कैंपा नेपाल में तेजी से लोकप्रियता हासिल करेगा और यह साझेदारी प्रतिस्पर्धी पेय बाजार में उनकी स्थिति को और मजबूत करेगी।
नेपाल में कैंपा पोर्टफोलियो की शुरुआत कैंपा कोला, कैंपा लेमन, कैंपा ऑरेंज, कैंपा एनर्जी गोल्ड बूस्ट और कैंपा एनर्जी बेरी किक से की गई है। 250 मिली कैंपा कोला, ऑरेंज और लेमन की कीमत 30 नेपाली रुपये, जबकि एनर्जी बेरी किक की कीमत 40 नेपाली रुपये रखी गई है।
कैंपा नेपाल लॉन्च के साथ रिलायंस और चौधरी ग्रुप ने न केवल अपने ब्रांड की वैश्विक पहचान को मजबूत किया है, बल्कि उपभोक्ताओं को सस्ती कीमत पर स्वादिष्ट विकल्प भी मुहैया कराए हैं।



















