रांची रिम्स में चिकित्सकों की कमी को देखते हुए रिम्स प्रबंधन 91 सीनियर रेजिडेंट रखे जाने का स्वीकृति दी है। इसके लिए रिम्स प्रबंधन अलग-अलग विभागों में इंटरव्यू के आधार पर योग्य कैंडिडेट की नियुक्ति करने का फैसला लिया है। शुरुवाती दौर में ये नियुक्ति 3 वर्षों के लिए अनुबंध पर की जाएगी बाद में सेवाकाल को देखते हुए विस्तार की जा सकती है।

अनारक्षित 38 पद

एसटी 23 पद

एससी 12 पद

बीसी 1 – 11पद

बीसी 2 – 6

ईडब्ल्यूएस -1

91पदों पर होने वाली बहाली का साक्षात्कार 17 -19 जनवरी तक रिम्स डायरेक्टर के चेंबर में होगा। इसके लिए 17,18, 19 जनवरी को इंटरव्यू से पूर्व रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया उसी दिन 9:30 से 11:00 के बीच होगी।

किन किन विभागों में होनी है नियुक्ति

रिम्स के मेडिसिन, कार्डियोलॉजी, स्किन, ऑर्थो और अन्य विभागों के लिए सीनियर डॉक्टरों की नियुक्ति के इंटरव्यू 17 जनवरी को होगा।

न्यूरो सर्जरी, ईएनटी, आंख, सर्जरी और अन्य के लिए 18 जनवरी को

रेडियोलॉजी, पीएमआर, गाइनेकोलॉजी सहित अन्य के लिए 19 जनवरी को

इंटरव्यू के आधार पर सिलेक्शन होगा। विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट http://www.rimsranchi.ac.in की मदद ली जा सकती है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...