रांची। झारखंड में नौकरी का पिटारा खुला हुआ है। जेपीएससी ने महिला बाल विकास विभाग में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। अलग-अलग वर्गों के लिए कुल 64 पदों पर भर्तियां जारी की गयी है। इस भर्ती परीक्षा में आधे पद महिलाओं के लिए रिजर्व रहेंगे। स्नातक पास अभ्यर्थी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आनलाइन आवेदन 27 जून से भरे जायेंगे, जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 26 जुलाई रखी गयी है। प्रारंभिक और लिखित परीक्षा के आधार पर फार्म भरे जायेंगे। प्रारंभिक परीक्षा 100-100 अंक के यानि कुल 200 अंकों का होगा। दोनों पेपर सामान्य अध्ययन का होगा। आरक्षण का दावा करने वाले अभ्यर्थियों को स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। शैक्षणिक कार्यों के लिए जारी जाति, आय और स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र इसमें मान्य नहीं होगा।

अनारक्षित के लिए 600 और अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए 150 रूपये शुल्क देना होगा। वहीं दिव्यांग अभ्यर्थी को कोई शुल्क नहीं देना होगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...