नयी दिल्ली। सोशल मीडिया पर काम की खबरें भी आती है, तो कई सारी फेक खबरें भी युवाओं को भ्रमित करती है। ऐसी एक खबर 9000 RPF जवानों की भर्ती से जुड़ी है। रेलवे ने रेलवे सुरक्षा बल (RPF) में कॉन्स्टेबल और सब-इंस्पेक्टर पदों पर 9000 रिक्तियों की भर्ती को लेकर रेलवे ने युवाओं को अलर्ट किया है। रेलवे ने इसे फेक और झूठी खबर बताया है। रेलवे साफ किया है कि ऐसी भर्तियों को लेकर किसी भी तरह का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। लिहाजा युवाओं को ऐसी फेक जानकारी से सचेत रहना चाहिये।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही भर्ती की जानकारी काफी वायरल हो रही है। रेलवे का कहना है कि रेल मंत्रायल या आरपीएफ की ओर से आरपीएफ में 9000 भर्ती की कोई जानकारी नहीं है। पिछले कुछ दिनों से RPF कॉन्स्टेबल और सब-इंस्पेक्टर पदों पर 9000 भर्ती की खबर वायरल हो रही थी। इस भर्ती के संबंधित पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल किये जा रहे थे।

कई लोग इस आवेदन के लिए जानकारी जुटा रहे थे, लेकिन ना तो आनलाइन आवेदन की जानकारी थी और ना ही विस्तृत विज्ञापन। लिहाजा रेलवे से भी लगातार युवा संपर्क कर रहे थे। अब जानकारी आयी है कि ये भर्ती की जानकारी झूठी है। रेल मंत्रालय द्वारा बयान के मुताबिक, सोशल मीडिया पर चल रही आरपीएफ में 9000 कॉन्स्टेबल और सब-इंस्पेक्टर भर्ती की खबर काल्पनिक है. आरपीएफ या रेल मंत्रालय ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट या किसी प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से ऐसी कोई अधिसूचना जारी नहीं की है. यानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही 9000 भर्ती की खबर पूरी तरह से गलत और फेक है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...