नागपुर। रेलवे में जॉब करने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए अच्छा अवसर है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) में नागपुर डिवीजन और मोतीबाग वर्कशॉप में अप्रेंटिसशिप के लिए कुल 772 पदों पर भर्ती होनी है। इसकी आवेदन प्रक्रिया दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी की जा सकती है। उम्मीदवार अप्रेंटिसशिप के लिए 07 जुलाई, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।

आवेदक के लिए 24 साल तक की उम्र के 10वीं पास उम्मीदवार रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in पर जाकर 7 जुलाई तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। रेलवे द्वारा निकली गई बम्पर भर्ती में उम्मीदवारों का सिलेक्शन बिना परीक्षा के सीधे 10वीं के नंबर के आधार पर किया जाएगा।

चयन प्रक्रिया उम्मीदवारों के संबंध में तैयार की गई मेरिट लिस्ट के आधार पर पूरी होगी। जिस ट्रेड में अप्रेंटिसशिप होनी है उसमें मैट्रिक के अंकों के प्रतिशत और ITI के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। अंततः चयन प्रमाण पत्रों का सत्यापन और शारीरिक परीक्षण के बाद पूर्ण किया जाएगा। रेलवे में रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 772 पद भरे जाएंगे। इनमें से नागपुर डिवीजन के लिए 708 पद और मोतीबाग वर्कशॉप के लिए 64 पद होंगे।

अभ्यर्थी की योग्यता
• न्यूनतम आवश्यक योग्यता के तहत छात्रों ने कक्षा 10वीं की परीक्षा न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो।
• उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई कोर्स पास होना चाहिए।
• आवेदन करने के लिए न्यूनतम आवश्यक आयु 15 वर्ष है और ऊपरी आयु सीमा 24 वर्ष है।
• आयु की गणना का आधार 6 जून 2023 रखा गया है। रिजर्व कैटेगरी को नियमानुसार छूट दी गई है।
• मैट्रिक और आईटीआई दोनों पाठ्यक्रमों में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त प्रतिशत अंकों का औसत लेकर मेरिट सूची तैयार की जाएगी।

इस तरह से करें आवेदन
• सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in पर क्लिक करें।
• वेबसाइट के होम पेज पर Apprentice Recruitment के लिंक पर क्लिक करें।
• इसके बाद के लिंक पर Latest Recruitment के ऑप्शन पर जाएं।
• अगले पेज पर Registration के लिए मांगी गई डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें।
• अब अप्लीकेशन फॉर्म भरें। आगे की जरूरत के लिए एक प्रिंट आउट लेकर रखें।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...