455 पदों पर भर्तियां : JSSC मैट्रिक लेवल संयुक्त परीक्षा फार्म भरने की तारीख फिर बढ़ी… जानिये अब कब से भरे जायेंगे Online Form

रांची। JSSC की झारखंड मैट्रिक स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए 10 अक्टूबर से आवेदन भरे जायेंगे। आवेदन की आखिरी तारीख 10 नवंबर रखी गयी है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आनलाइन आवेदन शुक्रवार से ही भरे जाने थे लेकिन तकनीकी कारणों से यह प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी।जिसके बाद आयोग ने आनलाइन आवेदन की तिथियां बढ़ा दीं।

आपको बता दें कि इससे पहले भी आनलाइन आवेदन की तिथियां बढ़ाई गई थी। जब इस परीक्षा के लिए विज्ञापन जारी हुआ था तब इसके लिए आनलाइन आवेदन 11 सितंबर से भरे जाने थे। लेकिन उस वक्त भी तारीख बढ़ायी गयी, आयोग द्वारा दूसरी बार जारी संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, आनलाइन आवेदन के क्रम में परीक्षा शुल्क भुगतान 12 नवंबर तक हो सकेगा।

नये निर्देश के मुताबिक फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करने की अंतिम तिथि अब 14 नवंबर निर्धारित की गई है। आनलाइन आवेदन में 16 से 19 नवंबर के बीच संशोधन किया जा सकेगा। आपको बता दें कि परीक्षा के माध्यम से उद्योग विभाग में 455 पदों पर नियुक्ति होगी। इनमें कीटपालक एवं समकक्ष तथा कुशल शिल्पी एवं समकक्ष पद शामिल हैं। अन्य विभागों से रिक्तयां मिलने के बाद पदों की संख्या बढ़ सकती है।

Related Articles