New Delhi:  लोकसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर करिया मुंडा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें पीएम केयर  फंड का नया ट्रस्टी नियुक्त किया गया है। उनके साथ दिग्गज भारतीय उद्योगपति और टाटा संस  के चेयरमैन रतन टाटा और  सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस केटी थॉमस को भी पीएम केयर  फंड का नया ट्रस्टी बनाया गया है।

खबरों के मुताबिक,  इसके अलावा भी देश के कुछ अन्य बड़ी हस्तियों को सलाहकार समूह में मनोनीत किया गया है।  इसमें कहा गया कि एडवाइजरी बोर्ड में पूर्व कैग राजीव महर्षि, इन्फोसिस फाउंडेशन की पूर्व चेयरपर्सन सुधा मूर्ति, इंडिकॉर्प्स और पिरामल फाउंडेशन के पूर्व सीईओ आनंद शाह को शामिल किया गया है।

HPBL Desk

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...