पलामू । राष्ट्रीय जनता दल के पांकी विधानसभा के नेता डॉ. अरुण कुमार ने मैट्रिक इंटर परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं सहित इनके माता पिताजी को मेडल साड़ी और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किये।


पांकी विधानसभा क्षेत्र में खिचारिया दूंडू विद्यालय के समीप मैट्रिक इंटर परीक्षाओं में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं सहित उनके माता पिता जिन्होंने अपने सुःख का त्याग कर भारी कष्ट में रहकर भी अपने बच्चों को शिक्षित किया, इनके ऐसे संघर्ष को देख कर समाज में शिक्षा के प्रति और चेतना जगे, इसलिए राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव सह पांकी विधानसभा में दिन रात राजद का झंडा बुलंद करने वाले डॉ अरुण कुमार ने उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को मेडल और इनके माता जी को साड़ी और इनके पिताजी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किए |
साथ ही डॉ अरुण ने कहा पांकी विधानसभा के बच्चे अगर अपने जिला में टॉप करते है तो इनके आगे की पढ़ाई में पूरी मदद करेंगे।


कार्यक्रम को सफल बनाने में में मुख्य रूप से वार्ड सदस्य देवदीप सिंह शिक्षक /अध्यापक /प्रोफेसर – रजनीकांत जी, धर्मेंद्र कुमार जी सतानन्द सिंह जी, सुरेंद्र सिंह जी, समाजसेवी संजय मेहता जी,लखन सिंह जी, मनोज जी, कृष्णा जी,रविंद्र सिंह जी, मस्तान सिंह जी, मृत्युंजय सिंह जी,बसंत जी सहित युवा राजद के प्रदेश महासचिव उज्वल कुमार सिंह जी सहित सैकड़ो महिला पुरुष लोग मौजूद रहे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...