पटना: बीपीएससी प्रश्न पत्र लीक मामले में गिरफ्तार डीएसपी रंजीत कुमार रजक के कई ठिकानों पर छापेमारी जारी है। आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की टीम सुबह से ही घर से लेकर ससुराल तक छापेमारी कर रही है। आज सुबह 7 बजे ही डीएसपी के कटिहार और अररिया समेत चार ठिकानों पर पर धावा बोला। जानकारी मुताबिक, अब तक रंजीत रजक के पास आय से 82 प्रतिशत अधिक संपत्ति मिली है। पटना कटिहार और अररिया में ईओयू की टीम कार्रवाई कर रही है। ईओयू ने आय से अधिक संपति का मामला दर्ज किया है।

आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने BMP पटना 14 में तैनात रहे और पिछले दिनों निलंबित हुए डीएसपी रंजीत रजक के चार ठिकानों पर शनिवार को एक साथ छापेमारी शुरू की है। रंजीत रजक के पटना के रूपसपुर स्थित किराये के अपार्टमेंट के फ्लैट के अलावा अररिया और कटिहार में ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। इसके अलावा रंजीत कुमार रजक का ससुराल अररिया में है, वहां भी छापेमारी की जा रही है।

डीएसपी रंजीत को इलाके के लोग बड़ा रसूख वाला मानते थे। उसने अपने रसोईया तक को पुलिस में भर्ती करा दिया। डीएसपी की शादी में खुद पूर्व सीएम जीतन राम मांझी उपस्थित हुए और रातभर रुके भी। अपने कई रिश्तेदारों को उसने बीपीएससी की परीक्षा पास करवा दी। बहन को पेट्रोल पंप खुलवा दिया। कुल मिलाकर, पद का गलत इस्तेमाल कर रंजीत रजक ने अकूत संपत्ति भी अर्जित की। अब उसके इसी संपत्ति पर कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस सूत्रों की मानें तो एक बार परीक्षा पास करने के बाद डीएसपी रंजीत कुमार रजक ने खुद भी दोबारा बीपीएससी की परीक्षा दी थी। इस बार उनका रैंक भी बेहतर आया मगर उन्होंने प्रशासनिक सेवा की बजाय डीएसपी के पद पर ही रहने का फैसला लिया। उस समय उनके साथ बड़े भाई ने भी बीपीएससी की परीक्षा पास की थी जो प्रशासनिक अधिकारी के पद पर हैं। इसी बैच में एक और व्यक्ति ने भी बीपीएससी की परीक्षा पास की थी जिससे रंजीत कुमार रजक ने अपनी बहन की शादी कर दी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...