RAPE: Senior DSP accused of raping a minor girl in custody

Crime news । जिनके ऊपर आमलोगों की सुरक्षा की जिम्मेवारी हो उन्हीं अधिकारी पर जब नाबालिग से बलात्कार करने जैसे संगीन आरोप लगे तो वर्दी दागदार की बात उठनी स्वाभाविक है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। वैसे तो आरोप के मुताबिक घटना 23 साल पूर्व की है। अपने सेवाकाल में कई आरोपी को हिरासत में पहुंचाने जैसी कारवाई करने वाले सीनियर डीएसपी को RAPE के आरोप में अदालत के निर्देश पर हिरासत में भेजा गया।

क्या है मामला

बिहार के गया जिले की एक विशेष अदालत ने 2001 में एक दलित लड़की से बलात्कार के आरोपी वरिष्ठ पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) कमला कांत कुमार को मंगलवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया की पॉक्सो अदालत के विशेष सत्र न्यायाधीश अतिसार कुमार के समक्ष कमला कांत कुमार ने मंगलवार को आत्मसमर्पण कर दिया.

नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में फरार और निलंबित तत्कालीन मुख्यालय DSP कमलाकांत प्रसाद ने आज गया कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। गया पुलिस महकमे में तत्कालीन SSP हरप्रीत कौर ने कमलाकांत पर 5 हजार का इनाम भी तय कर दिया था। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच न्यायिक हिरासत में उसे गया सेंट्रल जेल भेज दिया गया है।

अदालत ने उनकी जमानत अर्जी खारिज करते हुए उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. कमला कांत कुमार पर 2001 में गया में पदस्थापन के दौरान एक नाबालिग लड़की (दलित) के साथ बलात्कार का आरोप लगाया गया था.गया कोर्ट से जेल भेज दिया गया, डीएसपी को न्याय दिलाने के लिए DSP की पत्नी सामने आई थी।

कमला कांत कुमार के खिलाफ बाल यौन अपराध संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम, अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत गया महिला पुलिस थाने में 2001 में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

इस मामले में पुलिस द्वारा जांच पूरी किये जाने के बाद उनके खिलाफ आरोप पत्र भी दायर किया गया था. इससे पहले उनकी जमानत अर्जी पटना उच्च न्यायालय ने खारिज कर दी थी.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...