रणवीर इलाहाबादिया ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

फेमस यूट्यूबर और इन्फ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया ने अपनी कथित विवादित टिप्पणियों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकियों के मामले में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
कोर्ट ने कहा कि इलाहाबादिया की याचिका पर दो-तीन दिन में सुनवाई की जाएगी. फेमस यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ कई जगह पर एफआईआर दर्ज की गई हैं.
इनमें उन पर ‘इंडियाज गॉट लाटेंट’ नामक यूट्यूब शो में कथित रूप से अश्लील टिप्पणियां करने का आरोप है. रणवीर ने सुप्रीम कोर्ट से इन सभी एफआईआर को एक साथ जोड़ने का अनुरोध किया है.
मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना ने रणवीर के वकील की अपील पर सुनवाई के लिए सहमति जताई है. मामले को जल्द ही सूचीबद्ध करने का आश्वासन दिया है.