Ranchi : केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को राजधानी रांची को बहुप्रतीक्षित रातू रोड फ्लाईओवर की सौगात दी। ओटीसी ग्राउंड में आयोजित उद्घाटन समारोह के दौरान उन्होंने रांची के भविष्य और झारखंड के इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर अपनी योजनाएं साझा कीं। गडकरी ने कहा कि इस फ्लाईओवर की नींव सांसद संजय सेठ के प्रयासों से रखी गई थी और आज यह सपना पूरा हुआ है।
गडकरी ने बताया कि संजय सेठ ने उन्हें इसी रास्ते पर लाकर फ्लाईओवर की जरूरत समझाई थी। उन्होंने संजय सेठ द्वारा फ्लाईओवर के पिलरों पर सोहराई पेंटिंग कराने की मांग को स्वीकार करते हुए कहा कि यह झारखंड की स्थानीय संस्कृति को प्रदर्शित करने का एक सुंदर प्रयास होगा।
कार्यक्रम में संजय सेठ ने आउटर रिंग रोड की मांग की, जिस पर गडकरी ने भरोसा दिलाया कि इसकी डीपीआर जल्द तैयार की जाएगी और निर्माण कार्य शुरू होगा।
गडकरी ने सार्वजनिक परिवहन में सुधार की जरूरत पर भी ज़ोर देते हुए बताया कि जल्द ही रांची जैसे शहरों में अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध कराई जाएंगी, जिनमें एग्जीक्यूटिव चेयर, चाय-पानी की व्यवस्था और आधुनिक सुविधाएं होंगी। उन्होंने कहा कि ये बसें डीजल बसों की तुलना में 30% सस्ती चलेंगी, जिससे यात्रा अधिक किफायती और सुविधाजनक होगी।
भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर गडकरी ने कहा कि अगर देश 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना चाहता है, तो सड़कें अमेरिका से बेहतर होनी चाहिए। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 7 वर्ल्ड रिकॉर्ड बन चुके हैं और लॉजिस्टिक कॉस्ट को जल्द ही 9% से नीचे लाने का लक्ष्य है।
उन्होंने वादा किया कि आने वाले दो वर्षों में भारत की सड़कें अमेरिका से भी बेहतर होंगी, जिससे ट्रैफिक जाम कम होगा, समय की बचत होगी और देश की प्रगति और तेज होगी।