रांची को NSG के कमांडो ने लिया कब्जे में : 5 IPS और 1000 से अधिक जवान लगाए गए, चप्पे चप्पे पर नजर, जानिए वजह…

रांची । सावधान यदि आप रांची जा रहे हैं तो थोड़ा संभल कर क्योंकि झारखंड की राजधानी रांची के चप्पे चप्पे पर पुलिस की नजर है । G 20 के प्रतिनिधियों की सुरक्षा को लेकर एनएसजी की टीम रांची पहुंची है। एनएसजी की टीम ने एयरपोर्ट से लेकर रांची के सभी बड़े होटलों का जायजा लिया है। एनएसजी की टीम ने रांची एसएसपी और डीसी से मिलकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विचार विमर्श किया। G-20 समिट में कोई अनहोनी ना हो इसको लेकर लगातार सिक्योरिटी मॉक ड्रिल किया जा रहा है.
रांची एसएसपी ने कहा
रांची एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि जी-20 को लेकर शहर की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है. एयरपोर्ट से लेकर सभी बड़े होटल के आसपास त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था होगी. इस व्यवस्था पर पुलिस पदाधिकारी नजर बनाए हुए हैं. पांच IPS समेत 1000 से अधिक जवान सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे हैं.
रेडिसन ब्लू के कर्मियों को दी गई जरूरी प्रशिक्षण
G20 में शामिल मेहमानों के स्वागत के लिए रेडिसन ब्लू होटल में ठहरने का प्रबंध किया गया है। विदेशी मेहमानों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए रेडिशन ब्लू के कर्मियों को जरूरी गाइडलाइन दिया गया है. गाइडलाइन में बताया गया है कि किसी भी अनजान व्यक्ति को होटल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा और मेहमान के साथ किस तरीके से पेश आना है इसके बारे में बताया गया है।