रांची : राजधानी की इन सड़कों पर गाड़ियां भरेगी फर्राटा, मिलेगी जाम से मुक्ति

रांची। राज्य सरकार ने राजधानी की सड़को पर लग रहे जाम और हर दिन रेंगते गाड़ियों की परेशानी दूर करने का फैसला लिया है। राजधानी वासी को अब जाम की समस्या से काफी हद तक मुक्ति मिलेगी। इसके लिए राजधानी की तीन प्रमुख सड़कों को दो लेन-चार लेन तक किया जायेगा. पथ निर्माण विभाग ने शहर की इन सड़कों को विकसित करने के लिए चिह्नित किया है,जिससे बनने से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था और सुगम हो जायेगी.
इन सड़कों को किया जायेगा विकसित
अरगोड़ा स्थित डीएवी पुंदाग से एनएच 23 इटकी रोड में स्थित डीएवी हेहल तक पहुंच पथ बनाया जायेगा. लगभग 2.65 किमी लंबे इस रोड को चौड़ा किया जायेगा. इसी तरह नामकुम के दुर्गासोरेन चौक से चांदनी चौक तक की 8.68 किमी लंबी सड़क को भी विकसित किया जायेगा. वहीं, कांके रोड के होली डे होम से चिंरौंदी, टैगोर हिल के आगे आशीर्वाद बैंक्वेट हॉल तक की रोड को डेवलप करने के लिए चिंह्नत किया गया है. यह रोड 2.86 किमी लंबा है. पथ निर्माण विभाग ने तीनों सड़कों के फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने के लिए कंस्लटेंट चयन की प्रक्रिया शुरू की है. कंस्लटेंट का चयन होने के बाद 30 दिनों के अंदर डीपीआर सौंपने को कहा गया है, इसमें आवश्यक जमीन अधिग्रहण का भी प्रस्ताव देने को कहा गया है.