रांची: पुलिस को चकमा देकर रिम्स से फिर फरार हुआ इलाजरत कैदी

रांची। झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स रांची में इलाजरत कैदी के फरार होने की घटना फिर सामने आई है। मालूम हो की हाल ही में रिम्स में इलाज करा रहा एक अन्य कैदी फरार हो गया था। फरार कैदी कुख्यात चेन स्नैचर का नाम शाकिब उर्फ देबा है.

फरार कैदी को बीते दिनों अरगोड़ा पुलिस ने अरगोड़ा चौक के पास से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के दौरान भागने के क्रम में एक पैर टूट गया था. उसके बाद उसका इलाज रिम्स में चल रहा था. पुलिस को चकमा देकर उसका साथी उसे भगा ले गया. देबा का पैर टूटने के कारण वो चल नहीं सकता था. परंतु अंदेशा लगाया जा रहा है की उसे भगाने में किसी ने मदद की है।

Related Articles