रांची: दो पत्रकारों पर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला, लूट की नीयत से हुई वारदात, एक पत्रकार की हालत गंभीर, लोगों ने खदेड़कर लूटेरे को पकड़ा
Ranchi: Two journalists were attacked by criminals with the intention of robbery, one journalist is in critical condition, and people chased and caught the robber.

रांची। बदमाशों के हौसले राजधानी रांची में कुछ ज्यादा ही बुलंद हो गये हैं। दो पत्रकारों पर बदमाशों ने हमला कर लूट की कोशिश की। मामला राजधानी रांची के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुभाष चौक की है। देर रात अखबार के दफ्तर से घर लौट रहे दो पत्रकारों पर लूटपाट के दौरान जानलेवा हमला किया गया। घटना सदर थाना क्षेत्र के सुभाष चौक के पास हुई, जिसमें एक पत्रकार गंभीर रूप से घायल हो गया। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है और स्थानीय लोगों की सतर्कता से दोनों आरोपी पकड़ लिए गए।
जानकारी के मुताबिक अखबार के दो मीडिया कर्मी अपने कार्यालय से काम खत्म कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो असामाजिक तत्वों ने रास्ते में उन्हें रोककर छिनतई का प्रयास किया। जब पत्रकारों ने इसका विरोध किया, तो अपराधियों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों अपराधियों ने एक पत्रकार को अपने कब्जे में ले लिया और उसके साथ जमकर मारपीट की।
इस हमले में पत्रकार गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं दूसरा पत्रकार किसी तरह अपराधियों के चंगुल से निकलने में कामयाब रहा और दौड़कर पास के इलाके में स्थानीय लोगों से मदद की गुहार लगाई। पत्रकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।स्थानीय लोगों ने दोनों हमलावरों का पीछा किया। कुछ ही दूरी पर उन्हें खदेड़कर पकड़ ।
स्थानीय लोगों की तत्परता से एक बड़ी वारदात टल गई। खास बात यह है कि इसी इलाके में पहले भी अपराधियों द्वारा एक पत्रकार की हत्या की घटना सामने आ चुकी है, जिससे लोगों में डर और नाराजगी दोनों है।इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि अपराधी पत्रकार के साथ बेरहमी से मारपीट कर रहे हैं।
फुटेज ने यह भी उजागर किया है कि जिस समय यह वारदात हुई, उस वक्त इलाके में पुलिस की कोई पेट्रोलिंग मौजूद नहीं थी। यह स्थिति तब और चिंताजनक हो जाती है, जब यह तथ्य सामने आता है कि कोकर और आसपास के क्षेत्रों में आधा दर्जन से अधिक मीडिया संस्थानों के दफ्तर हैं, जहां देर रात तक काम होता है।
इसके बावजूद सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर कोई ठोस इंतजाम नजर नहीं आते। पत्रकार संगठनों और स्थानीय लोगों ने इस घटना पर गहरी चिंता जताई है और रांची पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने, संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात करने और मीडिया कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।फिलहाल सदर थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। घायल पत्रकार का इलाज जारी है।









