रांची शिक्षक की मौत : दो बाइक की सीधी टक्कर में पूर्व शिक्षक की मौत, बच्चे सहित 4 घायल

रांची : जिला अंतर्गत सोनाहातू- बुंडू रोड के दानाडीह बूढ़ा तालाब के समीप दो बाइक की सीधी टक्कर में पूर्व शिक्षक दानाडीह निवासी गोपेश्वर महतो (63 वर्ष) की मौत हो गई.

जबकि इनके पोती लतिका कुमारी (6 वर्ष), पोता यश कुमार महतो (4 वर्ष) व विवेक प्रमाणिक गंभीर रूप से घायल है. वहीं, सुजीत दास को हल्की चोट लगी है. घटना के संबंध बताया गया कि शिक्षक गोपेश्वर महतो अपनी स्कूटी से पोता-पोती को लेकर सोनाहातू बाजार टांड़ चौक से अपने पैतृक गांव दानाडीह गांव जा रहे थे. वहीं, तेज गति से बुंडू की ओर से आ रहे बाइक पर सवार विवेक प्रमाणिक व सुजीत दास से सीधी टक्कर हो गयी.

इस दुर्घटना में सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल ले जाया गया. जहां शिक्षक की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान शिक्षक गोपेश्वर महतो की मौत हो गई जबकि बच्चे सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

Related Articles