रांची : सोमवार देर रात रांची के महाकालेश्वर मंदिर में अपराधी चोरी की वारदात को अंजाम देकर भाग निकला इस चोरी की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि दान पेटी में रखे पैसे मंदिर के बर्तन और नाग देवता की प्रतिमा को चोर अपने साथ ले गए हैं।

गोंदा थाना क्षेत्र स्थित महाकालेश्वर शिव मंदिर में अज्ञात चोरों ने दान पेटी तोड़कर 40 हजार नगद, नाग देवता की प्रतिमा सहित अन्य कई कीमती सामान चोरी कर ली है ।सोमवारी होने की वजह से दिन में महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ थी। मंदिर में रात के 12:00 बजे तक पूजा पाठ किया गया। इसके बाद मंदिर के पुजारी मंदिर कपाट बंद कर घर चले गए। मंगलवार की सुबह पुजारी जब मंदिर पहुंचे तो मंदिर के गेट का ताला टूटा देखा। इसके साथ ही दान पेटी भी टूटा हुआ पाया और चांदी की नाग देवता की प्रतिमा भी गायब थी।

इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस छानबीन में जुट गई है। मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है, ताकि चोरों का सुराग मिल सके। पुलिस ने बताया कि मंदिर के पुजारी की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इसके साथ ही चोरों को गिरफ्तार करने कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना से स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...