रांची : भाजपा विधायक समरी लाल की पत्नी अनिता देवी ने नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग में कांके के थानेदार आभास कुमार के खिलाफ दुर्व्यवहार और जातिसूचक टिप्पणी करने की शिकायत की है।

उन्होंने आरोप लगाया है कि बीते 10 मई को वे राजस्थान के झुंझनू स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में कार्य कर रही थीं। इसी बीच रांची के कांके थानेदार वहां स्थानीय पुलिस के साथ पहुंचे। उन्होंने अनिता से पूछा कि वह समरी लाल की पत्नी हैं या नहीं? उस वक्त वहां चिकित्सक, नर्स और स्वास्थ्यकर्मियों के अलावा मरीज भी मौजूद थे।

उन्होंने थानेदार पर आरोप लगाया है कि सबके सामने कांके थानेदार ने उनसे कहा कि उनके पति समरी लाल रांची में रखैल रखे हैं और उनकी दो-तीन नाजायज संतानें भी हैं। उनके अनुसार, बेहद ही आपत्तिजनक और जातिसूचक टिप्पड़ी करते हुए थानेदार ने कहा कि तुम्हारी जाति में तो ये आम बात है। यही नहीं थानेदार ने अनिता को समरी लाल की दूसरी पत्नी तक करार दे दिया।

थानेदार ने उन पर समरीलाल के राजस्थान के होने की बात कहने का भी दबाव बनाया. अनिता ने उन्हें बताया कि उनकी शादी रांची में हुई थी. उन्होंने आयोग से मामले में कांके थानेदार समेत अन्य पुलिसकर्मियों पर कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह किया है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...