रांची: RIMS-2 जमीन अधिग्रहण विरोध में बीजेपी नेता बाबूलाल सोरेन का काफिला पुलिस ने रोका
Ranchi: Police stopped the convoy of BJP leader Babulal Soren in protest against RIMS-2 land acquisition

RIMS-2 जमीन अधिग्रहण विरोध में काफिला रोका गया
रांची के नगड़ी इलाके में प्रस्तावित RIMS-2 जमीन अधिग्रहण को लेकर विरोध तेज हो गया है। रविवार को सरायकेला से नगड़ी की ओर जा रहे बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन के काफिले को पुलिस ने तमाड़ में रोक दिया। काफिला चार से पांच गाड़ियों का था और पुलिस ने उन्हें थाना जाने को कहा, लेकिन बाबूलाल ने ऐसा करने से इंकार कर दिया और एनएच-33 पर धरना दे दिया।
प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ाई
सरायकेला जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा को भी कांड्रा में डिटेन किया गया। प्रशासन ने आदिवासी समुदाय के बड़े पैमाने पर नगड़ी की ओर जाने की आशंका जताई थी। इस कारण राज्यभर में सुरक्षा बल अलर्ट पर तैनात किए गए और वाहनों की जांच कर लोगों को रोकने का काम किया गया।
विरोध प्रदर्शन और आदिवासी प्रतिक्रिया
आज नगड़ी में ‘हल चलाओ, रोपनी करो’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होने वाले थे। विरोधियों का कहना है कि RIMS-2 परियोजना के लिए ली जा रही जमीन आदिवासी समुदाय की है और इसे किसी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा। पुलिस लगातार प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने और हालात को संभालने में लगी हुई है।