रांची : रांची जिला पुलिस बल में पदस्थापित कांस्टेबल अभिषेक कुमार की मौत के मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गई है. हत्या का आरोप अभिषेक की पत्नी पर ही लगाया गया है. इसको लेकर अभिषेक की मां ने उसकी पत्नी पर एफआईआर दर्ज किए गया है।

दरासल, रांची जिला बल में तैनात कांस्टेबल अभिषेक कुमार का पिछले सप्ताह संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई थी, लेकिन अब अभिषेक की मां शोभा देवी का आरोप है कि अभिषेक की हत्या की गई है. इस संबंध में शोभा देवी ने अभिषेक की पत्नी अक्षरा देवी समेत अन्य के खिलाफ सुखदेवनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

मां ने सुखदेवनगर थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी

शोभा देवी की ओर से थाने में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि उनका पुत्र अभिषेक पत्नी के साथ न्यू पंडरा इलाके में किराए के मकान में रहता था. 10 अक्टूबर की रात उन्हें यह जानकारी मिली कि उनके पुत्र अभिषेक की मौत हो गई है. मामले की जानकारी मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे. अक्षरा देवी ने उन्हें बताया कि गले में खाना अटकने के बाद उलटी होने की वजह से अभिषेक की मौत हो गई है. आवेदन में कहा गया है कि उनके पुत्र के गले में रस्सी या तार के निशान हैं. शोभा दावा किया है कि उनके पुत्र की हत्या की गई है. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस अभिषेक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

शोभा देवी ने पुलिस को बताया कि उनके पुत्र ने अक्षरा के खराब व्यवहार को लेकर जानकारी दी थी. उसने बताया था कि उसकी पत्नी अक्षरा की नीयत ठीक नहीं है. वह कभी भी कुछ कर सकती है. अभिषेक की मां के अनुसार उल्टी के बाद मौत होने की बात प्रमाणित करता है कि उनके पुत्र की हत्या की गई है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...