रांची: सोने – चांदी, हीरे और भारी मात्रा में नगदी… पढ़िए यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर के घर मिले पैसे का कहां होना था इस्तेमाल

Ranchi: Gold, silver, diamonds and huge amount of cash... read where the money found in the house of the university director was to be used.

रांची।जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे है वैसे वैसे प्रत्याशी चुनाव जीतने के लिए घन बल का उपयोग करना शुरू कर दिया है।इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी में भारी मात्रा में नगदी समेत सोने हुए बरामद किए गए है।

YBN यूनिवर्सिटी के संचालक रामजी यादव के घर से मंगलवार को छापेमारी के दौरान बरामद 67,62,620 रुपये और जेवरात को लेकर हेहल के अंचलाधिकारी घनश्याम कुमार ने रिपोर्ट तैयार की है. इसके आधार पर उनके खिलाफ चुटिया थाना में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है.

कौन हैं रामजी यादव

सूत्र बताते है कि चुटिया रांची में एक मामूली नर्सिंग इंस्टीट्यूट चलाने वाले रामजी यादव की सत्ता में गहरी पैठ है। जिसके वजह से आज नर्सिंग इंस्टीट्यूट से YBN यूनिवर्सिटी और मां कलावती अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर जैसे बड़े अस्पताल तक का सफर बहुत कम समय में तय किया है।

सूत्र बताते है कि बहुत कम समय में इनकी गिनती ना•मी गिरामी लोगों में होने लगी है और अब इनकी राजनीति में इतनी गहरी पैठ हो गई है कि चुनाव को भी प्रभावित करने जैसी कारवाई की जा रही है।

रामजी यादव झारखंड के रांची में स्थित TSWS (आदिवासी सामाजिक कल्याण सोसायटी) के संस्थापक हैं। वे एडुअल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और एबी कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक और सीएमडी भी हैं।

रिपोर्ट में हुए चौंकाने वाले खुलासे

छापेमारी को लेकर तैयार रिपोर्ट में अंचलाधिकारी ने दावा किया है कि बरामद पैसे का इस्तेमाल सिल्ली विधानसभा चुनाव में अनैतिक रूप से किया जाना था. यह कानूनन अपराध है. उन्होंने पुलिस को यह भी बताया है कि बरामद पैसे, जेवरात और अन्य कागजात के संबंध में रामजी यादव की ओर से कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया है. उन्होंने कोई कागजात भी प्रस्तुत नहीं किये हैं.

देवघर में बड़ा हादसा, तीन मंजिला इमारत भरभराकर गिरी, कई लोगों के फंसे होने की आशंका

अंचलाधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना पर उन्होंने पुलिस की टीम के सहयोग से रेलवे कॉलोनी पंचवटी चौक स्थित रामजी यादव के घर में छापेमारी की थी.सूचना में थी कि सिल्ली चुनाव को प्रभावित करने के लिए पैसे जमा किए गए है।

छापेमारी में ये मिला समान

छापेमारी के दौरान तलाशी के क्रम में उक्त नकद के अलावा 535 ग्राम सोने के जेवरात, 1600 ग्राम चांदी के जेवरात, एक हीरे का हार, 73 लाख का बाॅन्ड पेपर और विभिन्न बैंकों से संबंधित पासबुक व चेकबुक बरामद किये थे.

बरामद पैसे की गिनती केनरा बैंक के अधिकारियों के सहयोग से करायी गयी थी, जबकि जेवरात का वजन स्थानीय ज्वेलरी दुकान से कराया गया. छापेमारी राजाउलातू स्थित वाइबीएन यूनिवर्सिटी, सिदरौल स्थित मां कलावती अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर और सियारटोली स्थित बीएड कॉलेज में हुई थी. हालांकि, यहां से टीम को कुछ बरामद नहीं हुआ था.

Related Articles

close