रांची: खादगढ़ा बस स्टैंड में खड़ीं 9 बसों में लगी भीषण आग, यात्रियों में दहशत का माहौल

रांची: राजधानी रांची के कांटाटोली स्थित सबसे व्यस्त खादगढ़ा बस स्टैंड में खड़ी 9 बसों में आग लग गई। घटना की भयावह तस्वीरें भी सामने आई है। तस्वीरों में बसें धू-धूकर जलती नजर आ रही है। बसों में आग लगने से वहां काम कर रहे कर्मचारियों और सैकड़ों की संख्या में मौजूद यात्रियों में भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। फिलहाल स्पष्ट नहीं है कि बसों में कोई मौजूद था या नहीं। आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

घटना की जानकारी मिलने के बाद लोअर बाजार थाना पुलिस, अग्निशमन दस्ता और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। सभी ने अपने स्तर से बसों में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास किया। बसों में आग लगने के बाद बस स्टैंड में मौजूद एजेंट, हॉकर बुकर, चालक, खलासी और यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। किसी अनहोनी की आशंका से सहमें लोग इधर-उधर भागने लगे। जिन बसों में आग लगी थी, उसके आसपास खड़ी अन्य बसों को उनके चालक लेकर तुरंत आगे की ओर निकल गए। जिससे बड़ा हादसा टल गया।

Related Articles