रांची DOUBLE MURDER : जूस संचालक और स्टाफ की हत्याकांड मामले में दोनों आरोपी सगे भाई दबोचे गए

रांची । राजधानी रांची के बरियातू थाना क्षेत्र स्थित साइंस सिटी के पास जूस दुकान संचालक मुकेश साव और उसके स्टाफ एदलहातू निवासी रोहन कुमार को गोली हत्याकांड का खुलासा किया है। सिटी एसपी शुभांशु जैन के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया था.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पुलिस कार्रवाई कर रही थी. टीम ने इस डबल मर्डर कांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने दोनों आरोपी अशोक और धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है. इन दोनों के आरोपी हत्याकांड के बाद फरार हो गए थे।

हत्यारे बिहार-बंगाल में पनाह ले रखा था

दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी अशोक और धर्मेंद्र दोनों बिहार भाग गए थे. रांची पुलिस की कई टीम उनके पीछे लगी हुई थी, दोनों के बीच आंख में मिचौली का खेल लगातार जारी था. पुलिस के भारी दबाव की वजह से दोनों आरोपी कोर्ट में सरेंडर करने की भी प्लानिंग कर रहे थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने दोनों को धर दबोचा.

शुक्रवार की रात एसआईटी को जानकारी मिली थी कि धर्मेंद्र और अशोक दोनों ही बंगाल से रांची पहुंच कर अपने एक परिचित के घर पनाह लिए हुए हैं. सूचना मिलने के बाद स्पेशल टीम ने घेराबंदी कर दोनों को धर दबोचा. पूछताछ में दोनों अपराधियों ने यह खुलासा किया है कि जूस के बिजनेस को लेकर ही उन्होंने मुकेश और उसके स्टाफ की हत्या की थी

दुकान बंद कर घर लौटते समय जूस संचालक और स्टाफ की हुई थी हत्या

चतरा के रहने वाले मुकेश साव अपने स्टाफ रोहन साव के साथ बीते शुक्रवार की रात लगभग 10:30 पर बरियातू थाना क्षेत्र के साइंस सिटी स्थित घर लौट रहे थे. इसी दौरान बुलेट बाइक पर सवार दो अपराधियों ने मुकेश और रोहन दोनों को निशाना बनाते हुए गोली मार दी. मुकेश और रोहन दोनों के सिर में गोली मारी गई, मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल रोहन को अस्पताल ले गई लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई थी.

Related Articles