Ranchi Crime: दिनदहाड़े 26 लाख की लूट से हड़कंप…अनगड़ा बाजार में घुसे लुटेरे CCTV में कैद, पुलिस के हाथ खाली

Ranchi Crime: A daylight robbery of 26 lakh rupees caused a stir! Robbers entered Angada market, caught on CCTV, but police were left empty-handed.

Ranchi Crime से जुड़ी एक बड़ी वारदात शुक्रवार सुबह अनगड़ा थाना क्षेत्र में सामने आई। गोंदलीपोखर बाजार स्थित रुचि ज्वेलर्स के मालिक शेखर सोनी से लगभग 26 लाख रुपए के सोने और चांदी के गहनों से भरा झोला और 60 हजार रुपए नकद लूट लिए गए। यह घटना सुबह करीब 10 बजे हुई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

जानकारी के मुताबिक, शेखर सोनी रोज की तरह दुकान खोलने पहुंचे थे। शटर खोलकर वे गहनों से भरा झोला रैक पर रखकर अन्य काम में व्यस्त थे। तभी एक युवक दुकान में घुसा और पलक झपकते ही झोला झपटकर भाग निकला। दुकान के बाहर पहले से बाइक पर हेलमेट लगाए उसका साथी इंतजार कर रहा था। दोनों बदमाश झोला लेकर कुछ ही सेकंड में रांची की ओर फरार हो गए। Ranchi Crime की यह घटना बेहद सुनियोजित प्रतीत होती है।

वारदात दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में आरोपी युवक का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है और उसे वारदात से पहले दुकान के बाहर मोबाइल पर बात करते भी देखा जा सकता है। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।

घटना की सूचना मिलते ही अनगड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने दुकान के साथ-साथ आसपास के CCTV फुटेज जब्त किए हैं। साथ ही नजदीकी इलाकों में वाहनों की चेकिंग भी तेज कर दी गई है, हालांकि फिलहाल बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला है।

Related Articles