रामगढ़ : रामगढ़-बोकारो मार्ग के चितरपुर मेन रोड च्वाइस गार्मेंट्स के समीप सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी व बेटी की मौत हो गयी, जबकि छह वर्षीय पुत्र बाल-बाल बच गया।

बताया जाता है कि केदला लइयो निवासी प्रवीण रविदास सोमवार दोपहर में अपनी ससुराल पूरब- डीह गोला से अपनी मोटरसाइकिल (जेएच02 क्यू-5111 ) से अपनी पत्नी, पुत्र एवं पुत्री के साथ अपना घर लइयो जा रहा था. इस बीच विपरीत दिशा से आ रही आपाची बाइक (जेएच02एक्स-7273) एक ट्रेलर को ओवरटेक करते हुए दायीं ओर जाकर उस मोटरसाइकिल से टकरा गयी. जिससे लइयो जा रहे प्रवीण रविदास (29 वर्ष), इसकी पत्नी अनिता कुमारी (25 वर्ष), पुत्री दिशा कुमारी (छह माह ) सड़क पर गिर गए. इस दौरान ट्रेलर (एनएल01 जी-4829) की चपेट में आने से इन तीनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. छह वर्षीय पुत्र अनु- राग कुमार सड़क किनारे गिरने से बाल-बाल बच गया।

HPBL Desk

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...