रांची के रामदास को राष्ट्रपति भवन से रात्रिभोज का न्योता, लेकिन ना अच्छे कपड़े और ना पैसे, ट्रेन का टिकट भी अब तक नहीं…
Ranchi's Ramdas invited for dinner from Rashtrapati Bhawan, but neither good clothes nor money, even train ticket not yet received...

रांची। राजधानी के अनगड़ा प्रखंड के बीसा गांव के किसान सह मजदूर रामदास बेदिया इन दिनों चर्चा में हैं। दरअसल प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत समय से पहले अपना घर बनवाने पर उन्हें राष्ट्रपति भवन में रात्रिभोज और स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने का विशेष निमंत्रण मिला है।
यह उनके लिए गर्व और सम्मान का पल है, लेकिन खुशी के साथ एक उलझन भी जुड़ी है—वे कपड़े और ट्रेन टिकट की व्यवस्था को लेकर परेशान हैं। रामदास ने बताया कि उनके पास ढंग का शर्ट-पैंट तक नहीं है। पैसे होते तो कपड़ा सिलवा लेते और टिकट भी खरीद लेते।
उन्होंने पंचायत सचिव से बीडीओ तक बात करने को कहा है, लेकिन फिलहाल कोई स्पष्ट व्यवस्था नहीं हो पाई है। उनका कहना है कि यदि कपड़ा और टिकट की व्यवस्था नहीं हुई तो वे राष्ट्रपति भवन नहीं जा पाएंगे।
इस बारे में अनगड़ा के प्रखंड विकास पदाधिकारी जयपाल सोय ने बताया कि मामला जिला ग्रामीण विकास प्राधिकार को भेजा गया है और आगे का निर्णय आदेश मिलने पर लिया जाएगा।रामदास का जीवन बेहद साधारण है। पत्नी और तीन बच्चों के साथ मिलकर उन्होंने एक महीना पहले ही पीएम आवास का निर्माण पूरा किया।
खेती और मजदूरी से घर का खर्च चलता है। उनके पास थोड़ी पुश्तैनी जमीन, दो बैल, कुछ बकरियां और एक गाय है। गांव के लोग और उनके परिवार वाले इस सम्मान को पूरे गांव के लिए प्रेरणा मान रहे हैं।